हरियाणा, 5 सितंबर 2024, 11.35 hrs : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है । इस लिस्ट में बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की घोषणा की है । हरियाणा के बीजपी में टिकट वितरण को लेकर पार्टी के अनेक दिग्गज नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है ।
लिस्ट जारी होने के बाद से बीजेपी को अपने नेताओं की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा रहा है । कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । कुछ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है ।
ऊर्जा और जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और विधायक लक्ष्मण दास नापा समेत कई नेताओं ने टिकट कटने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है ।
हरियाणा स्टेट एग्रिकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है । वहीं, बीजेपी व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने पार्टी अलविदा कह दिया. नवीन ने गुरुग्राम से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
इस्तीफा देने वालों कर्ण देव कांबोज का भी है । कंबोज वर्तमान में हरियाणा में भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष थे । उन्होंने टिकट ना मिलने के बाद भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है । पार्टी पद से इस्तीफा देने वालों में रणजीत सिंह चौटाला और कविता जैन जैसे नाम भी शामिल है ।