तत्कालीन CM ने जेल जाने के डर से बीजेपी से की थी डील… विधानसभा और लोकसभा में कांग्रेस हरवाने का हुआ षड्यंत्र … एक और लेटर बम… राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे को लिखा लेटर…

Spread the love
रायपुर, 4 जुलाई 2024, 12.05 hrs : कांग्रेस के एक नेता ने सोशल मीडिया में वायरल लेटर में कांग्रेस के एक नेता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का कारण भूपेश बघेल हैं । भूपेश बघेल ने बीजेपी से डील की थी ।

इस letter को देश के एक बड़े समाचार पत्र समूह नवभारतटाइम्स.कॉम ने letter के साथ, गूगल पर share किया है जिसमें चुनाव में हार के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके करीबी जिम्मेदार बताया हैं । उनके अनुसार वायरल लेटर में उन तमाम घोटालों का भी जिक्र है जिन्हे लेकर जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं ।

2023 और 2024 के चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन निराजाजनक रहा । हार क्यों हुई इसके लिए राज्य में कांग्रेस फाइंटिंग फैक्ट कमेटी के तीन मेंबर कारण खोज रहे हैं । हार का कारण खोजने के दौरान एक दो शिकायत पत्र मीडिया में वायरल हुए हैं जिसमें कांग्रेस की पोल खोल गया है ।

इसे लेकर कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेटर वायरल होने के बाद कांग्रेस के बड़े नेता शांत हैं ।

और अब एक तीसरा letter भी वायरल हुआ है । इस लेटर में हार का कारण भूपेश बघेल को बताया गया है ।

क्या लिखा है वायरल लेटर में ?

वायरल लेटर में लिखा है कि प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि हार के मात्र दो कारण हैं ।

1-“भूपेश बघेल का घंमड, अंहकार, और बदतमीजी से बात करना, एकला चलो की रणनीति, संगठन को दरकिनार करना, उसकी जातिवाद कि घटिया मानसिकता, उसका भ्रष्टाचार और गलत टिकट वितरण…आदिवासी, साहू और सवर्ण, सतमानी नेत्रित्व को दरकिनार तथा अपमानित करने की राजनीत ।”

2. सौम्या, रामगोपाल, गिरीश देवांगन, अनिल टुटेजा, सूर्यकांत, विनोद वर्मा, पआदीप शर्मा, राजेश तिवारी रुचिर गर्ग, एजाज ढेबर जैसे लोग और सट्टा, शराब, कोयला जैसे कई घोटाले जिनके कारण बघेल पिता, पुत्र औऱ दामाद के ऊपर ईडी कि कार्यवाही से जेल जाने की संभावना से डर कर भूपेश बघेल कि भाजपा से डीलिंग और उसके तहत विधानसभा और लोकसभा में कांग्रेस हरवाने का पूरा षड्यंत्र हुआ ।

पार्टी हाई कमान को भेजी जाएगी रिपोर्ट

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने लोकसभा की सभी 10 सीटों में हुई हार पर समीक्षा की । अब फैसला आलाकमान को सौंपी गई रिपोर्ट के बाद आएगा । सूत्रों की मानें तो इस मीटिंग में कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी राय रखी है । हालांकि बैठक की समीक्षा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि चुनाव के दौरान कुछ कमियां रह गईं थी समीक्षा बैठक में खुल के सामने आई हैं इससे पार्टी को आगे फायदा होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *