नई दिल्ली, 16 मार्च 2024, 15.10 hrs : चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है । दोपहर तीन बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी आज घोषणा कर दी है ।
2019 के लोकसभा चुनाव 543 सीटों पर, 7 फेज में वोटिंग हुई थी । पहले फेज के लिए 15 से 18 अप्रैल के बीच और आखिरी फेज में 19 मई को मतदान हो सकता है। वहीं, 23 मई को रिजल्ट संभव है।
चुनाव आयोग ने लोकसभा और चार विधानसभा चुनावों के लिए 3.4 लाख केंद्रीय बलों की मांग की है । आयोग 97 करोड़ मतदाताओं के लिए देशभर में करीब 12.5 लाख मतदान केंद्र बना सकता है।
2024 के चुनाव भी 7 चरणों में होंगे । पहले दौर का चुनाव 19 अप्रैल को होगा । वहीं 7वां दौर 1 जून को होगा । गिनती या मतगणना 4 जून को होगी ।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो 2019 के लोकसभा चुनाव की 11 सीटों में से बीजेपी को 9 और कांग्रेस को 2 सीट मिली थी ।
2024 के छत्तीसगढ़ के चुनाव 3 चरण में होंगे । अर्थात पहला 19 अप्रैल को बस्तर, दूसरा 26 अप्रैल को कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव तथा तीसरा 7 मई को सरगुजा, जांजगीर, रायगढ़, korba, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में होगा ।
इस चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी 11 सीटों की और कांग्रेस ने अभी तक सिर्फ़ 6 सीटों की घोषणा की है ।