रायपुर, 15 अक्टूबर 2023, 14.50 hrs : 2023 के विधानसभा चुनाव में, कांग्रेस ने आज अपने 30 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है । इससे पहले बीजेपी ने भी अपनी 3 सूची जारी कर दी थी ।
कांग्रेस की जारी सूची के बाद अब दिलचस्प होगा, दंगल में कौन है आमने सामने । दोनों दलों के ये प्रत्याशी हैं आमने सामने ।
क्षेत्र काँग्रेस बीजेपी
पाटन भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री) विजय बघेल
सक्ति डॉ. सी डी महंत (वि.स. अध.) खिलावन साहू
अम्बिकापुर टीएस सिंहदेव (उपमुख्यमंत्री) घोषित नहीं
दुर्ग ग्रामीण ताम्रध्वज साहू (मंत्री) ललित चंद्राकर
सीतापुर अमरजीत भगत (मंत्री) रामकुमार टोप्पो
खरसिया उमेश पटेल (मंत्री) महेश साहू
कोरबा जय सिंह अग्रवाल (मंत्री) विकास महतो
आरंग डॉ. शिव डहरिया (मंत्री) गुरु खुशवंत सिंह
डोंडी लोहारा अनिला भेडिया (मंत्री) देव लाल ठाकुर
साजा रविंद्र चौबे (मंत्री) ईश्वर साहू
नवागांव रुद्र गुरु (मंत्री) दयालदास बघेल
पड़रिया नीलकुमार चन्द्रवंशी घोषित नहीं
कवर्धा मो. अकबर (मंत्री) विजय शर्मा
खैरागढ़ यशोदा वर्मा विक्रांत सिंह
डोंगरगढ़ हर्षिता स्वामी बघेल विनोद खांडेकर
राजनांदगांव गिरीश देवांगन डॉ. रमन सिंह (पूर्व मुख्यमंत्री)
डोंगरगांव दलेश्वर साहू भरत लाल वर्मा
खुज्जी भोला राम साहू गीता घासी साहू
मोहला मानपुर इन्द्रशाह मण्डावी संजीव साहा
अंतागढ़ रूपसिंह पोटाई विक्रम उसेण्डी
भानूप्रतापपुर सावित्री मण्डावी गौतम उइके
कांकेर शंकर ध्रुवा आशा राम नेताम
केशकाल संतराम नेताम नीलकंठ टेकाम
कोंडागांव मोहन मारकम (मंत्री) लता उसेण्डी
नारायणपुर चंदन कश्यप केदार कश्यप
बस्तर लखेश्वर बघेल मनी राम कश्यप
चित्रकोट दीपक बैज (प्रदेश अध्यक्ष) विनायक गोयल
दंतेवाड़ा छविंद्र महेंद्र कर्मा चेतराम अरामी
बीजापुर विक्रम मण्डावी महेश गागड़ा
कोटा कवासी लखमा (मंत्री) सोयम मुक़ा
कांग्रेस ने 8 विधायकों के टिकट काटे हैं । सबसे बड़ी बात यह है कि पहले चरण में होने वाले 20 सीटों में से एक जगदलपुर सीट को अभी रोका गया है ।
30 प्रत्याशियों की जारी सूची कांग्रेस ने 4 महिलाओं को टिकट दी है ।
घोषित 30 नामों में से ( घोषित 19) 20 सीटों पर 7 नवंबर को होने हैं चुनाव । दोनों ही दल जी जान से मैदान में उतर गए हैं ।