केंद्र ने नहीं दी कुजूर के एक्सटेंशन । खेतान, मंड़ल किसके सर पर होगा ताज
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव सुनील कुजूर के कार्यकाल को 6 महीने बढ़ाने के राज्य सरकार का प्रस्ताव केंद्र ने बुधवार को नामंजूर कर दिया है । सुनील कुजूर का रिटायरमेन्ट इसी माह हो जाएगा । अब उनके स्थान पर, सरकार नए सीएस की नियुक्ति करेगी ।
सुनील कुजूर की सेवानिवृत्त के 3 माह पहले, केंद्र के कार्मिक मंत्रालय को पत्र लिखकर उनका सेवाकाल 6 माह बढ़ाने का आग्रह किया था, लेकिन पहले तो केंद्र की ओर से इसका कोई जवाब नहीं आया फ़िर अभी, हाल ही में केंद्र ने सुनील कुजूर को सेवावृद्धि देने से इनकार कर दिया है । जीएडी का लेटर केंद्र ने खारिज किया । अब 31 अक्टूबर को रिटायर हो जाएंगे कुजूर ।
राज्य और केंद्र में विरोधी पार्टी की सरकारें हैं । दोनों जगह, एक पार्टी की सरकार हो तो ऐसे फैसलों में दिक्कत नहीं आती । एक्सटेंशन की फाइल डीओपीटी से होते हुए लास्ट में प्रधानमंत्री तक जाती है । प्रधानमंत्री ही इसे अनुमोदित करते हैं । बताया जा रहा हैं कि कुजूर की फाइल पीएम तक पहुंचने से पहले ही डिस्पोज कर दी गई है ।
सीके खेतान / आरपी मंडल
प्रदेश के दो आईएएस, 1987 बैच के सीके खेतान और आरपी मंडल दोनों ही एसीएस हैं । वैसे, रैकिंग में श्री खेतान आगे होने के कारण, सीनियरिटी में उनका नबंर पहले है । दूसरी ओर, श्री मंडल का सर्विस पीरियड, श्री खेतान से कम भी है। इस लिहाज से श्री खेतान को प्रमुखता दी जा सकती है ।
देखा जाये तो मुख्य सचिव के लिए खेतान और मण्डल के अलावा अन्य अधिकारियों में वरिष्ठता क्रम में सबसे आगे 1983 बैच के अजय सिंह है । लेकिन कांग्रेस सरकार जनवरी 2019 में उन्हें सीएस पद से हटाकर लूप लाईऩ में डाल रखा है । 1985 बैच के एन बैजेंद्र कुमार, केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर एनएमडीसी में सीएमडी बन गए हैं । इसलिये उनकी वापसी की संभावना कम ही है ।
एक अन्य आईएएस, बीवीआर सुब्रमण्यम 1987 बैच के अधिकरी हैे । वे भी केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर जम्मू-कश्मीर के सीएस बन गए हैं। वरिष्ठ आईएएस केडीपी राव इसी माह में रिटायर हो रहे हैं। 1989 बैच के अधिकारी एसीएस अमिताभ जैन भी दावेदारों में शामिल हैं । पर अभी वे जूनियर हैं ।