सक्ति, 21 अगस्त 2023, 15.10 hrs : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरशोर से शुरू हो गई है । इसी परिपेक्ष्य में आज सक्ति विधानसभा सीट के लिए डॉ. चरणदास महंत ने अपनी दावेदारी पेश की है ।
नवम्बर, दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. चरनदास महंत ने उपस्थित जनसमुदाय के बीच अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है । ज्ञात हो कि कुछ दिनों से डॉ. चरणदास महंत का जांजगीर सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी । पर आज सक्ति से उनकी दावेदारी ने सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है ।
डॉ. चरणदास महंत पूर्व में अविभाजित मध्यप्रदेश में भी विधायक और मंत्री रह चुके हैं । इसके अलावा वे कोरबा लोकसभा से चुनाव जीतकर सांसद तथा केंद्रीय राज्य मंत्री भी रहे हैं ।
बता दें कि अब तक बहुत से उम्मीदवारों ने विभिन्न क्षेत्रों से भी चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोंक दी है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी दावेदारी पाटन विधानसभा से, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अम्बिकापुर से, विधायक विकास उपाध्याय ने रायपुर पश्चिम से, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने रायपुर दक्षिण से, शैलेष पांडेय ने बिलासपुर से कर रहे हैं । जिनके अलावा भी सैकड़ों लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है ।