रायपुर, 20 अप्रैल 2023, 18.50 hrs : इस वक़्त पूरा देश गर्मी के प्रकोप से हैरान, परेशान है । गर्मी से सबसे ज़्यादा त्रस्त हैं बड़े बुज़ुर्ग, बच्चे और मजदूर ।
ऐसे कठिन समय में प्रदेश की शिक्षण संस्था कूलर और एसी में ठंडे कमरों में बैठ कर अजीबोगरीब निर्णय ले रही है । देश मे 44 डिग्री तापमान से जूझ रहा है और छोटे बच्चों को शिक्षा के ताप में झोंका जा रहा है । सुबह 9/10 बजे से ही सूर्य देवता आंखें तरेर रहे हैं और बच्चों की मजबूरी है स्कूल में हाजरी देना । पता नहीं हफ्ते दस दिनों में बच्चे कितनी पढ़ाई कर लेंगे ।
22 अप्रैल से ईद की छुट्टी और 23 को रविवार होने के बाद फ़िर एक हफ़्ते बच्चे इस भीषण गर्मी में झुलसेंगे । ऐसे में यदि शिक्षण विभाग चाहे तो स्कूलों में एक हफ़्ते की छुट्टी की घोषणा कर सकते हैं । पर इन बड़े अधिकारियों में दूरदृष्टि की कमी का भुगतान छोटे बच्चे कर रहे हैं । कुछ चिंतित पलकों ने तो अपने बच्चों को स्कूल भेजना बन्द कर दिया है ।
इधर, ऐसे अनेक स्थान हैं जहाँ आम जनता को गर्मी से राहत दी जा सकती है । राजधानी के कलेक्टोरेट में नव निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग कलेक्टर परिसर से दूर है जहाँ लोगों को अपने काम करवाने जाना मजबूरी है । मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण में जब करोड़ों ख़र्च हुए हैं तो पार्किंग से परिसर तक भी लम्बे शेड बना दिया जाता तो जनता को राहत मिलती ।
पर कोदो दे कर उच्च पदों पर बैठे अधिकारी इन छोटी छोटी बातों पर ध्यान नहीं दे सकते ।
ईश्वर इन्हें सद्बुद्धि दे ।