नई दिल्ली, 27 मार्च 2023, 10.05 hrs : पूर्व लोकसभा सदस्य और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने के बाद अब उन्हें अपना सरकारी बंगला भी ख़ाली करना पड़ेगा ।
जानकारी मिली है कि राहुल गाँधी को 22 अप्रैल तक बंगला ख़ाली करने की नोटिस दी गई है । भले ही घर खाली करने कहा गया है पर वो मोदी-अडानी के सम्बन्धों पर तटस्थ हैं । राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किये जाने पर पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल ने कहा है कि राहुल गांधी को बंगले की चिंता नहीं है । राहुल के समर्थन में 17 विपक्षी दल साथ आ गए हैं ।