रायपुर, 02 फरवरी 2023, 18.20 hrs : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार होने जा रहा है कांग्रेस का अधिवेशन । इस अधिवेशन में कांग्रेस के बड़े नेताओं सहित लगभग 10000 लोग भाग लेंगे जिसके कारण युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है ।
रायपुर के 85वे अधिवेशन की तैयारियों का जायज़ा लेने अनेक राष्ट्रीय नेता आ रहे हैं । 3 फ़रवरी को प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा आ रही हैं । वहीं 6 फ़रवरी को राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और पवन बंसल रायपुर आ रहे हैं ।
इस महाधिवेशन में कांग्रेस नेता श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, सहित सभी नेता और 10000 से अधिक लोग शामिल होंगे ।
राजधानी के नव रायपुर में आयोजन होने वाले महाधिवेशन में लोगो को ठहराने के लिए सभी होटल बुक हो चुके हैं । हवाई जहाज और ट्रेन के rates आसमान छूने वाले हैं । इसके अलावा रायपुर आने वाले सभी सड़क मार्ग में भारी भीड़ की पूरी आशंका है ।
23 से 26 फरवरी तक होने वाले महाधिवेशन से व्यापारियों को बड़े लाभ की आशा है ।