रायपुर, 01 फ़रवरी 2023, 21.00 hrs : Whatsapp के दोस्तों सावधान हो जाइये ।
आज whatsapp ही ऐसा जरिया है जो सबसे आसान तो है ही, आपकी पढ़ाई, बिज़नेस, रुपयों के लेनदेन, दोस्ती बढ़ाने में, शादी ब्याह के लिए मददगार, इत्यादि अनेक कामों के काम आता है ।
Whatsapp पर आए कुछ मैसेज, फोटोज़ ज़रूरी काग़ज़ात, हमारे लिए बहुत ज़रूरी होते हैं जिसके डीलिट होने पर हम, उन्हें दोबारा ढूंढने में परेशान हो जाते हैं । कुछ पोस्ट हम सम्हाल कर रखते हैं, कुछ डिलिट कर देते हैं । यह हमारी सोच है ।
पर हम यहाँ बताना चाहते हैं कि आजकल हमारे व्हाट्सएप्प पर, हमारे जितने दोस्त या groups हैं उसके नाम या फ़ोटो प्रोफाईल के नीचे आपको एक घड़ी का चित्र दिखेगा । जिस फ़ोटो प्रोफाईल पर यह चित्र दिखता है उसके मेसज या फोटोज़ कुछ दिनों में ख़ुद ब ख़ुद डीलिट हो जाते हैं ।
इसे ठीक कराने के लिए आप अपने ग्रुप whatsapp contacts पर ऊपर जाकर tap करें । नीचे ‘disappearing message’ लिखा दिखेगा । उसे tap कर के, जितने दिन आप messages रखना चाहते हैं उसे tap करिये । Disappear नहीं करना चाहते हैं तो “off” को tap करिये । Messages disappear नहीं होंगे ।
हम इस तरह की परेशानी से गुज़र चुके हैं, इसलिए आपको जानकारी दे रहे हैं ।