मुंबई, 28 अक्टूबर 2022, 8.25 hrs : कौन बनेगा करोड़पति के प्रतिभागी अक्सर अपनी प्रतिभा से लोगों को हैरान करते हैं । इस बार इंजीनियर सुमा प्रकाश ने जब अमिताभ बच्चन के सामने यह राज खोला तो सुनकर वह दंग रह गए ।
KBC 14 अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स से उनके और उनके काम के बारे में अक्सर बात करते हैं । इस बार ऐसा कुछ हुआ कि वह शो में हिस्सा लेने आईं प्रतिभागी का काम सुनकर दंग रह गए । इस बार केबीसी की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने इंजीनियर सुमा प्रकाश बैठी थीं । सुमा ने जब बिग बी को बताया कि उन्होंने आधार कार्ड का बारकोड इन्वेंट किया है तो वह दंग रह गए । इसके साथ ही वहां मौजूद दर्शकों ने भी सुमा का तालियों से स्वागत किया ।
सुमा ने बताया अपना का :
प्रोमो में अमिताभ बच्चन पूछते हैं, “सुमाजी पहले तो ये बताइए, ये जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर करते क्या हैं ।” इस पर सुमा समझाती हैं कि दो कैटिगरीज होती हैं । ये डेवलेपर्स और टेस्टर्स होते हैं । इस पर अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि आप क्या करती हैं । इस पर सुमा बोलती हैं कि वह डेवलपर हैं ।
21 साल में ही दिखाई काबिलियत :
सुमा ने बताया, मैंने कंपनी जॉइन की और पहले साल में ही खुद की इनवेन्शन बनाई । आपने कभी नोटिस किया कि आधारकार्ड में ब्लैक सा कोड होता है, वो मैंने बनाया है । अमिताभ बच्चन यह सुनकर चौंक जाते हैं । अमिताभ बच्चन यह भी खुलासा करते हैं कि सुमा ने यह काम 21 साल की उम्र में कर दिया था । बिग बी उनसे यह भी पूछते हैं कि सुमा ने इसको पेटेंट करवाया है या नहीं । वह बताती हैं कि उनकी कंपनी पेटेंट करवाया है ।
बहुत अच्छा खेलने के बाद भी सुम एक सवाल का ग़लत जवाब देने के बाद 10,000 की राशि ही जीत पाई ।