रायपुर, 14 मई 2022, 10.05 hrs : उदयपुर में आयोजित कांग्रेस के ‘चिंतन शिविर’ में छत्तीसगढ़ के दोनों सांसद कोरबा की श्रीमती ज्योत्सना महंत और बस्तर के दीपक बैज को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया है ।
13 मई से 15 मई तक आयोजित हो रहे ‘चिंतन शिविर’ में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम के अलावा छत्तीसगढ़ के दोनों सांसदों को भी विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया है ।
इनके अलावा प्रदेश के अन्य नेता और पदाधिकारी भी कांग्रेस के ‘नव संकल्प चिंतन शिविर में भाग लेने पहुँचे हैं ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस शिविर में राजनीतिक रणनीति बनाने का जिम्मा सौंपा गया है । पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव को कृषि सम्बन्धित समिति की ज़िम्मेदारी दी है ।
पहले दिन कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उपस्थित कांग्रेसियों को सम्बोधित किया । उन्होंने कहा कि लोग डर और असुरक्षा में हैं ।विभिन्न मुद्दों में सबसे अहम मुद्दा बना है ‘वन फैमिली, वन टिकट’ फॉर्मूला । साथ ही पाँच साल की पार्टी की सेवा अनिवार्य होगी ।