अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से राष्ट्रीय महा सचिव मुकुलआदेश जारी किया गया है । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यशोदा वर्मा की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है । यशोदा वर्मा, 73 – खैरागढ़ निर्वाचन क्षेत्र से छत्तीसगढ़ विधान सभा के लिए आगामी उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडेगी ।
बीजेपी ने अभी खैरागढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है । वैसे बीजेपी से पूर्व विधायक कोमल जंघेल प्रत्याशी बन सकते हैं ।
खैरागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक, राजपरिवार के देवव्रत सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी । इस सीट पर राजपरिवार के 3/4लोगों की नज़र थी । पर काँग्रेस ने पूर्व विधायक देवव्रत सिंह की दोनों पत्नियों, उनकी बहन, किसी को भी टिकट नहीं दी जिससे इस सीट से अब राजपरिवार का दावा पूरी तरह से समाप्त हो गया है । इस सीट पर अब लोधी समाज की भी नज़र बनी हुई है ।
काँग्रेस के बहुत से दावेदार को उम्मीद बनी हुई थी । रणजीत सिंह ठाकुर और यशोदा वर्मा में अन्ततः यशोदा वर्मा टिकट पाने में सफल रही ।