जगदलपुर 21 अक्टूबर, 2019 । चित्रकोट विधानसभा में उपचुनाव में आज वोट डाले जा रहे हैं ।
उपचुनाव चित्रकोट विधानसभा के लिए आज, 21 अक्टूबर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा ।
चित्रकोट विधानसभा, बस्तर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है जो छत्तीसगढ़ के बस्तर, सुकुमा जिले और दक्षिण क्षेत्र में आता है। इस विधानसभा सीट पर कुल 1,67,911 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 79,284 और महिला मतदाताओं की संख्या 88,626 है । चित्रकोट में कुल 229 मतदान केंद्र हैं । इसमे बस्तर के 213 और सुकमा के 16 केंद्र शामिल हैं । यहाँ 6 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं ।
2018 के छत्तीसगढ़ चुनावों में, चित्रकोट में 80.32% मतदान हुआ था । 2013 में काँग्रेस के दीपक कुमार बैज ने 12,329 वोट के अंतर से सीट जीती थी । दीपक कुमार बैज ने कुल मतों का 42.16% वोट हासिल किया था । 2008 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 9,231 वोटों (10.13%) के अंतर से यह सीट जीती थी ।
चित्रकोट विधानसभा के लिए पांच मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील मानकर शिफ्ट किया गया है । इसमें बोदेली पोलिंग बूथ को प्राथमिक शाला एरपुण्ड, मतदान केंद्र सुरेंद्र को प्राथमिक शाला सतरपुर, मतदान केंद्र कोरंगाली को प्राथमिक शाला बिरगाली में शिफ्ट किया गया है । इसके आलावा 8 आदर्श और पांच संगवारी मतदान केंद्र भी निर्वाचन आयोग ने बनाए हैं ।
उत्तर प्रदेश की 11 समेत के अलावा छत्तीसगढ़ की एक सीट, चित्रकोट सहित, 18 राज्यों में होंगे उपचुनाव
18 राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में आज, 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे । जिन विधानसभा उपचुनाव होने हैं उनमें गुजरात की छह सीटों, बिहार की पांच, असम की चार और हिमाचल प्रदेश तथा तमिलनाडु की दो-दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा ।
इनके अलावा पंजाब की चार सीटों, केरल की पांच, सिक्किम की तीन, राजस्थान की दो सीटों और अरूणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे ।