मुंबई, 06 फ़रवरी 2022, 09.45 hrs : देश गायिका स्वर कोकिला, लता मंगेशकरजी का आज रविवार को सुबह 6.30 बजे निधन हो गया है । ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली ।
92 वर्षीय गायिका की तबीयत बिगड़ने के बाद शनिवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था कुछ दिनों पूर्व वे कोविद संक्रमित हो गई थीं जिसके कारण उन्हें पूर्व में भी ICU में भर्ती किया गया था ।
लता मंगेशकर को निमोनिया का पता चलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और जनवरी में पहले कोरोना हुआ था । वह हफ्तों तक वेंटिलेटर पर थी लेकिन फिर 28 जनवरी को उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया क्योंकि उनमें सुधार के लक्षण दिखाई दिए थे ।
अपनी सुरीली आवाज के लिये प्रसिद्ध लता मंगेशकर ‘लता दीदी’ के नाम से जानी जाती थी । 40 के दशक से गायकी में अपनी छाप छोड़ने वाली लता दीदी ने पुराने और नए गायकों के साथ सुर मिलाया था । वे नौशाद, मदनमोहन शंकर जयकिशन जैसे संगीतकार रों की पहली पसंद थीं ।
उनका प्रसिद्ध गाना ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ सुनकर पुर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की आँखे भीग गई थीं । फ़िल्म में “वीर ज़ारा’ अंतिम अंतिम गाने गाए थे । ‘रहे न रहे हम’, ‘कुछ दिल ने कहा’, तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं’ जैसे असंख्य गीत गा कर उन्होंने सब को सम्मोहित कर दिया था ।
मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा अंतिम संस्कार ।