नई दिल्ली, 01 फ़रवरी 2022, 13.40 hrs : आज केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमन ने 2022-2023 का सालाना बजट पेश किया । बजट से समझ आया कि यह पूर्णतः चुनाव से प्रभावी है ।
क्या रहे लुभावने बजट के प्रमुख बिंदु थे :
0 ब्रेकिंग केंद्रीय बजट
0 कर्मचारियों की पेंशन में टैक्स छूट
0 NPS मैं केंद्र और राज्य का योगदान 14% हुआ
0 स्टार्टअप को मार्च 2023 तक टैक्स इंसेंटीव
0 क्रिप्टो करेंसी की कमाई पर 30% टैक्स
0 जीएसटी में बहुत ज्यादा सुधार हुआ है।
2022 के लिए जीएसटी कलेक्शन 1 पॉइंट 40 लाख करोड़ रुपए
0 एलटीसीजी पर 15% से ज्यादा टैक्स नहीं
0 बजट में इनकम टैक्स पर कोई राहत नहीं दी गई है।
0 कोविड के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार
0 चमड़े का सामान सस्ता हुआ
0 कपड़ा भी सस्ता हुआ
0 सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन में टैक्स पर छूट का ऐलान
0 देश की अपनी डिजिटल करेंसी लांच होगी
0 चुनिंदा आईटीआई में डिजिटल स्किल के लिए कोर्स शुरू होंगे
0 हीरे की ज्वेलरी सस्ती होगी
0 मोबाइल फोन और उनके सामान सस्ते होंगे
0 खेती उपकरण सस्ते होंगे
0 2022 -23 में आरबीआई डिजिटल करेंसी लांच करेगा
0 आईटीआर की गड़बड़ी में 2 साल सुधार का मौका
0 इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
0 इनकम टैक्स देने वालों को सरकार के तरफ से कोई भी राहत नहीं
0 डिजिटल करेंसी ट्रांसफर पर 1% टीडीएस
0 विदेश से आने वाली मशीनें सस्ती होगी
0 कैपिटल गुड्स पर आयात शुल्क में छूट
0 कानूनी बाधाएं दूर करने का नया प्रधान
0 आईटीआर में भूल सुधार का नया मैकेनिज्म
0 सरकारी कर्मचारियों के लिए एनपीएस मैं टैक्स छूट का दायरा बढ़ा
0 देश में 5जी सेवाएं शुरू होगी
0 अब पासपोर्ट में चिप लगाया जाएगा
0 देश में डिजिटल यूनिवर्सिटी खोलेगी
0 SEZ का नया कानून
देश में वंदे भारत 400 ट्रेन की शुरुआत की जाएगी
युवाओं को 60 लाख रोजगार