छत्तीसगढ़ के 4 आईपीएस हुए कोरोना पोसिटिव… IG संजीव शुक्ला, DIG विनीत खन्ना पर संक्रमण की मार…

Spread the love

रायपुर, 04 जनवरी 2022, 13.50 hrs : छत्तीसगढ़ के पुलिस हेडक्वार्टर में कोरोना का हमला । IG संजीव शुक्ला, दिग विनीत खन्ना, ऐगे राजेश अग्रवाल समेत अन्य बड़े अधिकारी पर कोरोना का बड़ा हमला ।

परम्परा अनुसार ADG अशोक जुनेजा ने 1 जनवरी को सभी अधिकारियों को सम्बंधित किया था जिसमे एक महिला IPS के अलावा ये तीनों भी शामिल थे । इसके बाद 2 जनवरी को IG शुक्ला बीमार हुए और अपनी कोरोना जाँच कराई जिसमें वे कोरोना पोसिटिव निकले ।

बचे हुए अन्य ने भी अपनी अपनी जाँच कराई जो कोरोना पोसिटिव आई । अब सभी अधिकारी आइसोलेट हो गए हैं । मीटिंग में उपस्थित सभी अन्य अधिकारियों ने भी अपनी जांच कर ली है । रिपोर्ट के इंतज़ार में वे अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *