जशपुर, 27 दिसम्बर 2021, 22.35 hrs : जशपुर के संवेदना फाउंडेशन संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार, ग्राउंडजीरो ई न्यूज के संपादक विश्वबंधु शर्मा का हृदयाघात से निधन हो गया है ।
विश्वबन्धु शर्मा की तबियत पिछले तीन दिनों से बेहद खराब थी जिन्हें बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल जशपुर से रांची के राज हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था । उपचार के दौरान उन्होंने आज अंतिम सांसे लीं । उनके दुखद निधन से समूचा जशपुर दुखित है पत्रकार जगत में शोक की लहर है ।
अपने जीवनकाल विभिन्न समाचार पत्रों, साहित्य, कला व पत्रकारिता के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में विश्वबंधु शर्मा ने कर्मठता की मिसाल पेश की है । संवेदना एक सार्थक पहल की अलख जगाने वाले और हमेशा परोपकारी कार्यों के लिये तत्पर रहने वाले विश्वबंधु शर्मा अब हमारे बीच नहीं रहे ।
CM भूपेश बघेल ने अपने पेज पर गहरा दुःख व्यक्त किया है । जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा विश्वबंधु शर्मा जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी है ।
कल बुधवार 29 दिसम्बर को जशपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । विभिन्न संगठनों, जन प्रतिनिधियों, पत्रकारों ने उनके निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है ।
कलेक्टर, एसपी ने दी श्रद्धांजलि दी
वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री विश्वबंधु शर्मा के निधन पर जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है । जिले के अधिकारी-कर्मचारियों ने दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए हैं ।
अपनी कविता, लेखन शैली एवं समाज सेवा के लिए हमेशा याद किए जाएंगे स्व.श्री विश्वबंधु शर्मा : स्व. विश्वबंधु शर्मा के आकस्मिक निधन होने पर जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर के अधिकारी श्रीमती नूतन सिदार एवं सहायक सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह, सहायक ग्रेड-01 श्रीमती सुषमा कुजूर, सहायक ग्रेड-01 विनोद कुमार यादव, नन्दलाल यादव, रवि विश्वकर्मा, राजकुमार पैंकरा और अशोक तिर्की ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए हैं । श्री शर्मा नईदुनिया में लम्बे समय तक अपनी सेवाएं दिए हैं । वर्तमान में अपना स्वयं का पोर्टल ग्राउंड जीरो का संचालन कर रहे थे । स्व. विश्वबंधु शर्मा अपने कविता, लेखन शैली एवं समाज सेवा के लिए जाने जाते थे । इन्होंने अपनी लेखन शैली से पत्रकारिता जगत में एक अलग पहचान बनाई है । जशपुरवासी इसे हमेशा याद रखेगें ।