वाराणसी, 07 दिसंबर 202, 12.55 hrs :कल देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वाराणसी एयरपोर्ट से सीधे अघोरेश्वर भगवान राम आश्रम पहुचे । रात नौ बजे गंगाघाट पर बने आश्रम पहुंच कर मुख्यमंत्री ने सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष अघोरेश्वर बाबा सम्भव राम जी से भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया ।
मुख्यमंत्री बघेल लगभग डेढ़ घंटे आश्रम में रहे जहां बाबा सम्भव राम जी ने उनका स्वागत किया और उन्हें सोगड़ा आश्रम निर्मित ग्रीन टी पिलाई ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ माह पूर्व जशपुर के सोगड़ा आश्रम भी गए थे जहां उन्होंने आम आदमी की तरह ज़मीन में बैठकर भोजन किया था और आश्रम के चायबागान सहित अन्य प्रोडक्शन यूनिट भी देखी थी ।
देश के अनेक राज्यों मे अघोरेश्वर भगवान राम आश्रम की शाखाएं हैं । आश्रम को कुष्ठों की सेवाओं के लिए अवार्ड्स मिले हैं । बाबा के भक्तों में कई न्यायपालिका, राजनीतिक, पत्रकार, नौकरशाह के साथ साथ लाखों लोग शामिल हैं ।
जशपुर स्थिति सोगड़ा आश्रम की चर्चा उस वक़्त से और अधिक है जब अघोरेश्वर बाबा भगवान रामजी ने उन्हें भावी प्रधानमंत्री कहा था और उनके बोलने के 15 दिन बाद ही चन्द्रशेखर प्रधानमंत्री बने । धन के पैरावट पर बैठे, आश्रम के गेट की, चन्द्रशेखर की फ़ोटो, उन दिनों के समाचार पत्रों में छपी थी ।