नई दिल्ली, 27 नवम्बर 2021, 17.00 hrs : संयुक्त किसान मोर्चा ने अपना 29 नवम्बर का सांसद तक का ट्रैक्टर मार्च स्थगित किया । किंतु अब 4 दिसंबर को फ़िर से बड़ी ही अहम बैठक होगी ।
दरअसल 29 नवम्बर से लोकसभा सत्र शुरू हो रही है । सत्र में सबसे पहले किसानों के तीनों बिल पर संसद में पेश कर उसे वापस लेने की प्रिक्रिया होगी ।
किसानो ने इस सम्बंध में नरम रुख अपनाते हुए ये फैसला लिया है कि संसद की एक हफ़्ते की कार्यवाही देखकर बाद में कुछ फैसला लिया जायेगा ।
MSP पर कानून, पराली जलाने पर अपराध ना लागू हो । सभी किसानों के केस वापस लिया जाये तथा अन्य भी कुछ मामले हैं जिन पर किसान अड़े हैं ।
अब सबकी नज़र संसद तथा 4 दिसंबर को किसानों की अहम बैठक पर रहेगी ।