रायपुर, 24 नवम्बर 2021, 12.40 hrs : छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने आज प्रेस वार्ता कर नगरीय निकाय चुनावों की तिथि का घोषणा की है ।
चुनाव की तिथि की घोषणा करते हुए चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव 20 दिसंबर को होंगे और मतगणना 23 दिसंबर को की जाएगी । चुनाव के मद्देनजर सभी क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है ।
15 नगरीय निकायों में होने हैं चुनाव :
राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा 20 दिसंबर को मतदान की घोषणा कर दी गई है। साथ ही मतगणना 23 दिसंबर को किया जाएगा । चुनाव संबंधी सभी तैयारियों पर राज्य निर्वाचन आयोग बारिकी से नजर रखेगी जिससे उम्मीदवार और मतदाता को कोई भी समस्या न हो । घोषणा के साथ ही सभी 15 निकायों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है । इन निकायों में ये नगरीय क्षेत्र शामिल हैं-
नगर पालिका निगम ;
बिरगांव
भिलाई
रिसाली
भिलाई-चरोदा
नगर पालिका :
सारंगढ़
बैकुंठपुर
शिवपुर-चरचा
जामुल
खैरागढ़
नगर पंचायत :
प्रेमनगर
मारो
नरहरपुर
कोंटा
भैरमगढ़
भोपालपट्टनम
राज्य के 17 वार्डों में होंगे पार्षदों का उप चुनाव : इसी दिन राज्य के कुछ शहरों में वार्डों के उप चुनाव भी होंगे जो पार्षदों के निधन आदि से खाली हुई हैं । उप चुनाव वाले शहरों में बिलासपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव नगर निगम भी शामिल हैं । उसके अलावा गोबरा नवापारा, थान-खम्हरिया, बेमेतरा, कोंडागांव और बड़े बचेली नगर पालिका में उपचुनाव होना है । नगर पंचायत बसना, कुरूद, मगरलोड, उतई, देवकर और केशकाल के वार्डों में भी उप चुनाव सम्पन्न कराए जाने हैं ।
कोरोना संक्रमित भी लड़ पाएंगे चुनाव : चुनाव वाले 10 जिलों के अधिकारियों के साथ निर्वाचन आयुक्त ने मंगलवार को बैठक की जिसमें कोरोना प्रोटोकाल से जुड़ी बातों पर चर्चा हुई । तय हुआ है कि कोई चुनाव लड़ने या मतदान से वंचित न हो इसके लिए कोरोना पॉजिटिव को भी चुनाव लड़ने का अवसर दिया जा रहा है । उसे पीपीई किट पहनकर कलक्ट्रेट जाना होगा । इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति कोरोना पाजीटिव है तो उसे सबसे आखिर में पीपीई किट पहनकर मतदान करने का मौका दिया जाएगा । उम्मीदवार पॉजिटिव है तो उसकी सूचना कलेक्ट्रेट में देनी होगी । सुरक्षा की वजह से सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना होगा ।