रायपुर, 21 नवम्बर 2021, 17.35 hrs : रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे को शहादत दिवस पर नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी सहित शहीद सप्रे जी की धर्मपत्नी श्रीमती मीना ताई सप्रे सहित परिवारजनों ने दी आदरांजलि, शहीद अरुण केशव सप्रे देश के गौरव – संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी ।
आज रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे का उनके शहादत दिवस पर नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर निगम सामान्य सभा सभागार में स्थित शहीद अरुण केशव सप्रे के तैल चित्र के समक्ष सादर नमन करने संक्षिप्त एवं गरिमापूर्ण आयोजन रखा गया ।
संक्षिप्त आयोजन में नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी सहित शहीद अरुण केशव सप्रे के परिवारजनों उनकी धर्मपत्नी एवं मध्यप्रदेश राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व संचालक श्रीमती मीना ताई सप्रे, सुपुत्र श्री रुपेश सप्रे, पुत्रवधु श्रीमती अनुराधा सप्रे, भतीजे श्री शिरीष सप्रे ने नगर निगम सामान्य सभा सभागार में शहादत दिवस पर उनका सादर नमन करते हुए आदरांजलि अर्पित की ।
वर्ष 1971 के भारत एवं पाकिस्तान के युद्ध में युद्धाभ्यास की तैयारियों के दौरान रायपुर निवासी भारतीय वायुसेना के टेस्टिंग पायलट स्क्वाड्रन लीडर अरुण केशव सप्रे 21 नवम्बर 1971 को भारतीय वायुसेना की सेवा के दौरान मारूत नामक युद्धक विमान के आकस्मिक दुर्घटनाग्रस्त होने से देश के लिये वीरगति को प्राप्त हुए ।
आयोजन में निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी ने कहा कि रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे देश के गौरव हैं । उनका सदैव ससम्मान स्मरण किया जाता रहेगा । नागरिकों विशेषकर युवाओं को सप्रे जी की शहादत से देश के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने की सकारात्मक ऊर्जा शक्ति उनकी शहादत के पुण्य स्मरण मात्र से प्राप्त होती रहेगी ।