टीएस सिंहदेव वापस लौटे दिल्ली… सियासी हलचलें हुई तेज़…

Spread the love

रायपुर, 30 अगस्त 2021, 15.55 hrs : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव फिर लौटे दिल्ली । हाइकमान से हो सकती है मुलाकात । बताया निजी कारण ।

छत्तीसगढ़ में चल रहा सियासी घमासान अभी रूका नहीं है । लम्बे समय से दिल्ली प्रवास पर रहे स्वास्थ्य मंत्री आज अचानक फ़िर लौट गए हैं दिल्ली । अनुमान है कि वहां वे हाइकमान से मिल सकते हैं ।

सिंहदेव अभी परसों ही दिल्ली से वापस रायपुर पहुंचे थे । इन दिनों प्रदेश में ढाई ढाई का मुद्दा गरमाया हुआ है जिसके चलते छत्तीसगढ़ के लगभग 100/150 मंत्री, नेता, संगठन सदस्य इत्यादि दिल्ली पहुंचे थे । पर आलाकमान ने मामले को तवज्जो न देते हुए, ख़ाली हैट सबकी वापसी करवा दी थी ।

अब टीएस सिंहदेव के पुनः दिल्ली लौटने का अनेक कारण देखा जा रहा है । किंतु मंत्री के क़रीबी इसे निजी दौर बता रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *