रायपुर, 29 अगस्त 2021, 18.45 hrs : यादव समाज की मांग।पर जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ ड्राई डे रहेगा । शराब और मांसाहार की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का आदेश सरकार ने जारी किया है । मांस की बिक्री और मांसाहार की दुकानों को भी बंद रहेंगी ।
छत्तीसगढ़ के यादव समाज की ओर से विधायक द्वय रामकुमार यादव, द्वारिकाधीश यादव के साथ छ. ग. प्रगतिशील यादव महासंघ उपाध्यक्ष कु. शोभा यादव सर्व यादव समाज के रमेश यदु इत्यादि ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जन्माष्टमी पर शराब बंद करने की मांग की थी जिसे मुख्यमंत्री ने सहज स्वीकार किया और 30 अगस्त को शराब बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया ।
राष्ट्रीय पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां और मंदिरों में झांकी की तैयारी हो रही है । इस पर्व पर शराब की बिक्री को रोक दिया गया है । मांसाहार की दुकानों को भी कल बंद रखने का आदेश जारी हुआ है ।
अभी तक ऐसे आदेश राष्ट्रीय पर्वों और कुछ विशेष मौकों पर ही जारी होते थे । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ऐसा पहली बार हुआ है । श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है । जैतूसाठ मठ में 200 साल की परंपरा टूटी थी वहीं पिछले साल कोरोना के चलते भी इस पर्व पर असर पड़ा था । राजधानी में कई सालों से आयोजित होती आ रहीं दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो सका था ।