रायपुर, 24 अगस्त 2021, 0.05 hrs : छत्तीसगढ़ में मानसूनी सक्रियता और पश्चिमी हवा से हवा की दिशा बदल रही है । अनुमान है कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी ।
कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ छींटे भी पड़ेंगे । वैसे मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा । सोमवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में धूपछांव तथा बादलों रहे । बिन बारिश के गर्मी व उमस से लोग परेशान भी हुए । रायपुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । प्रदेश भर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा ।
मानसून की बेरुखी :
छत्तीसगढ़ में मानसून समय से पांच दिन पहले आने के बावजूद अभी तक प्रदेश के जलाशय 60 फीसद से अधिक ही भरे है । इसलिए परेशानी दिखने लगी है ।