रायपुर, 10 जुलाई 2021, 10.55 hrs : कम हो रही कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई रायपुर से हवाई से । अब दुगनी होंगे हवाई यात्री । लॉक डाउन के दौरान स्थगित हवाई सेवाओं का, 17 जुलाई से फिर से होगा संचालन ।
इंडिगो एयरलाइंस 17 जुलाई से रायपुर-इंदौर के लिए सीधे उड़ान शुरू कर रही है । फ्लाइट नंबर 6ई7111 रायपुर से शाम 5.50 को उड़ान भरकर 7.50 को इंदौर पहुंच जाएगी ।
इंडिगो, 17 से ही प्रयागराज (इलाहाबाद) के लिए भी उड़ान शुरू करेगी । रायपुर-प्रयागराज फ्लाइट नंबर 6ई7988 रायपुर से सुबह 8.35 को रवाना होकर 10.20 को प्रयागराज पहुंच जाएगी । 20 जुलाई से दिल्ली के लिए एक और फ्लाइट मिलेगी ।
सुबह 8.05 को रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरकर 10 बजे दिल्ली पहुँचेगी । मद्रास के लिए भी नई उड़ान 20 जुलाई से शुरू हो रही है । रायपुर से फ्लाइट नंबर 6ई6072 शाम 6.40 को रायपुर से रवाना होकर रात 8.30 को मद्रास पहुंच जाएगी । अभी यह फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी ।
मद्रास की यह फ्लाइट दक्षिण प्रदेश के कई शहरों से कनेक्टिंग फ्लाइट के तौर पर भी जुड़ेगी । इससे साउथ के शहरों में जाना आसान होगा । रायपुर से बेंगलुरू के लिए एक और फ्लाइट 20 जुलाई से ही शुरू होगी । फ्लाइट नंबर 6ई412 रायपुर से रात 8.20 को रवाना होकर रात 10.30 बजे बंगलुरू पहुंच जाएगी ।
मुंबई के लिए भी अब एक और उड़ान बढ़ जाएगी । इंडिगो एयरलाइंस की 6ई5512 फ्लाइट हफ्ते में चार दिन सोमवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। रायपुर से यह फ्लाइट सुबह 8.15 को उड़ान भरकर 10 बजे मुंबई पहुंच जाएगी ।