नई दिल्ली, 09 जुलाई 2021, 11.05 hrs : काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने गुरुवार को मनसुख मांडविया द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार संभालने के कुछ देर बाद सवाल उठाया है कि क्या इससे मौजूदा स्थिति में कोई बदलाव आएगा ।
उन्होंने सवाल किया है कि “क्या इसका मतलब ये है कि अब वैक्सीन की कमी नहीं होगी?”
राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी वैक्सीनेशन के मुद्दे पर सरकार की आलोचक रही है.
पार्टी का मानना है कि टीकाकरण की रफ़्तार बेहद धीमी है और इसे तेज़ किए जाने की ज़रूरत है.
हालांकि, बीजेपी ने राहुल गाँधी पर पलटवार किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ग़ैर-ज़िम्मेदार हैं और आलोचना करने मात्र के लिए आलोचना कर रहे हैं.
भाटिया ने कहा है कि “हम इसके बाद भी उनकी रचनात्मक आलोचना का स्वागत करते हैं.”
कांग्रेस ने इससे पहले कहा था कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को हटाया जाना महामारी के दौरान सरकार की असफलता को स्वीकार करना है.
वहीं, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का पहला काम वैक्सीन की कमी को पूरा करना है क्योंकि कई राज्यों में वैक्सीन की भारी किल्लत है.