भोपाल, 29 जून 2021, 11.55 hrs : मध्यप्रदेश के ग्वालियर के नाम बदलकर लक्ष्मीबाई नगर करने की मांग की है काँग्रेस ने । इस ममग का विरोध कर रहे हैं जयभान सिंह पवैया ।
पवैया ने कहा है कि काँग्रेस जब शासन में थी तब यह मामला क्यों नहीं उठाया । वैसे भी लक्ष्मीबाई के नाम पर बलिदान मेला लगाया जाता है । ग्वालियर का नाम बदलने तार्किक नहीं है । इस मांग से लक्ष्मीबाई से कोई न्याय नहीं होगा ।