किले के गुंबद पर चढ़कर झंडा फहराने वाला गुरजोत सिंह गिरफ्तार… एक लाख का था इनाम…

Spread the love

नई दिल्ली, 28 जून 2021, 12.05 hrs : 26 जनवरी को लाल किला हिंसा के मामले में स्पेशल सेल ने पंजाब में एक आरोपी गुरजोत सिंह को गिरफ्तार किया है । उस पर आरोप है कि उसने लाल किले के पीछे वाले गुंबद पर चढ़कर झंडा फहराया था । उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था ।

गुरजोत को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है । उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली डीसीपी स्पेशल सेल संजीव यादव ने कहा कि इसकी गिरफ्तारी लाल किला पर निशान साहिब का झंडा फहराने के आरोप में हुई है । दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मामले पर दीप सिद्धू, जुगरात सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह के बारे में जानकारी देने वालों को 1 लाख रुपये के नकद इनाम देने की घोषणा की गयी थी ।

गणतंत्र दिवस पर लालकिला परिसर में हुई हिंसा मामले में दीप सिद्धू की भी गिरफ्तारी हुई थी । बाद में दिल्ली की एक कोर्ट ने आरोपी दीप सिद्धू को ज़मानत दे दी थी पर बाद  में उसे फिर गिरफ्तार कर लिया गया था ।

26 जनवरी को हुई हिंसा में लगभग 500 पुलिसकर्मी घायल हुए थे और एक किसान की भी मौत हो गई थी । इस मामले में 152 लोगों को गिरफ्तार किया गया था । 37 किसान नेताओं के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। इस मामले में अभिनेता सिद्धू और गैंगस्टर से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना को मुख्य आरोपी बनाया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *