रायपुर, 12 जून, 2021, 17.25 hrs : भाजपा शासन में ऑक्सीजोन निर्माण के लिए हटाई गई 70 दुकानों के व्यवस्थापन के लिए जगह हुई तय । इन प्रभावित 70 दुकानदारों को अवंति बाई लोधी चौक (क्रिस्टल आर्केड) के पास दुकानें बनाकर दी जाएंगी ।
विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज़ ढेबर एवं कलेक्टर सौरभ कुमार के बीच इस जगह पर व्यवस्थापन को लेकर सहमति हो गई है ।
26 दिसम्बर 2017 को, साढ़े तीन वर्ष पूर्व, ऑक्सीजोन बनाने, खालसा स्कूल के सामने बस स्टैंड रोड पर बनी 70 दुकानों को नगर निगम प्रशासन ने ढहा दिया था । इन साढ़े तीन सालों में ये 70 दुकानदार न्याय के लिए भटक रहे थे ।
यह मुद्दा, विधायक कुलदीप जुनेजा ने दो बार विधानसभा में उठाया था । छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा ने भी व्यवस्थापन के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आवेदन सौंपा था ।
नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने व्यवस्थापन के इस मसले को गंभीरता से लेते हुए पिछले वर्ष विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज़ ढेबर एवं तत्कालीन निगम कमिश्नर सौरभ कुमार के साथ अवंति बाई लोधी चौक के पास वाली वह जगह भी देखी थी । किंतु कोरोना संकट के कारण व्यवस्थापन की कार्यवाही बीच में ही लटक गई ।
इस बीच व्यवस्थापन की मांग को लेकर दुकानदारों का प्रतिनिधि मंडल नये नगर निगम कमिश्नर प्रभात मलिक से भी मिला । नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के निर्देश पर विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज़ ढेबर एवं कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज अवंति बाई चौक के रिक्त पड़ी शासकीय जमीन पर व्यवस्थापन का अंतिम रूप से निर्णय ले लिया ।