रायपुर, 30 मई 2021, 17.05 hrs : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले में कल 31 मई की सुबह लॉकडाउन की अवधि खत्म हो रही है । किंतु अनलॉक होने के बाद की गाइड लाइन अभी तय नहीं हो पाई है । ‘
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी एस. भारतीदासन से आज शाम को संपर्क किए जाने पर कहा गया कि अभी तक की स्थिति में कोई नई गाइड लाइन नहीं है ।
रायपुर जिले में लॉकडाउन 9 अप्रैल को शाम 6 बजे से लगा था । अलग-अलग समय पर रियायतों के साथ 4 बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई । चौथी बार जो अवधि तय की गई थी उसके अनुसार 31 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन है । आज रविवार को पूर्णतः लॉकडाउन था ।
मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पुल एवं अंग्रेजी शराब दुकान (ऑन लाइन को छोड़कर) अभी भी बंद हैं । इसके अलावा सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक आयोजनों पर भी रोक है ।