कोलकाता, 03 मई 2021, 17.00 hrs : पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में TMC को मिली भारी जीत के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नन्दीग्राम से चुनाव हार गई ।
इसके बावजूद आज बंगाल में ममता बनर्जी को विधानसभा दल का नेता चुना गया है ।
वे 5 मई को मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगी ।