मुंबई, 5 अप्रैल 2021, 19.45 hrs : कुछ देर पहले ही महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से दिया इस्तीफा । 100 करोड़ वसूली की CBI जांच के आदेश के बाद गया पद से अनिल देशमुख ने अपने पद से दिया इस्तीफा ।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया ह । देशमुख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंपने गए हैं । अनिल देशमुख राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कोटे से गृह मंत्री थे । देशमुख ने राज्यपाल के बजाय मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा दिया ।
अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद शरद पवार के करीबी , दिलीप वलसे पाटिलबने महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री ।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने CBI को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की 15 दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच शुरू करने के लिए कहा है ।