रायपुर, 3 अप्रैल 2021, 17.00 hrs : कल 4 अप्रैल से, शाम 6:00 बजे के बाद रायपुर में अब नहीं खोलेंगे दुकानें । प्रशासन ने सख्ती करना शुरू कर दिया है । यह आदेश रायपुर में हुई हाई लेवल बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, रायपुर प्रभारी रविंद्र चौबे और जिला के वृत्त अधकारियों ने लिया गया ।
रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति बनती देख यह निर्णय लिया गया है कि अब रायपुर में पूर्ण लॉक डाउन नहीं, बल्कि सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही दुकानें खुली रहेंगी ।
जिला प्रशासन ने शाम 6 बजे के बाद खुली दुकानों पर सख्ती का मन बना लिया है ।
मुँह पर मास्क, सुरक्षित दूरी, हैंड सैनीताईज़ेशन, भीड़ में ना जाने की सख़्त हिदायत दी गई है जिला प्रशासन ने । वरना बड़े जुर्माने के लिए तैयार रहे ।