रायपुर, 24 मार्च 2021, 9.45 hrs : छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों पहले तक मिल रही कोरोना से राहत की अचानक दूसरी लहर की चपेट में आने लगे लोग । अब फिर से सिनेमा, स्कूल, कोचिंग, ट्रेवलिंग सब बन्द हो रहे हैं ।
लम्बे समय के इंतज़ार के बाद वैक्सीन आने पर लोगों को कुछ राहत लगी । बाजार फिर से गुलज़ार होने लगे कि अचानक कोरोना की दूसरी लहर का हमला शुरू हो गया ।
वैसे छत्तीसगढ़ सरकार लॉक डाउन से इंकार कर रही है जिससे व्यापार, उद्योग राहत की सांस ले रहे हैं पर कुछ सेक्टरों पर बन्द का ख़तरा मन्द्र रहा है ।
उधर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सिर्फ दुबई और मालदीव जाने छत है । बाकी सब उड़ाने 30 अप्रैल तक बन्द की घोषणा हो चुकी है । अब छत्तीसगढ़ में होटल, बस की स्थिति भी सुधरते सुधरते फिर संकट में आ जाएंगी ।