“गांधी विचार पदयात्रा” का समापन किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने । 7 दिन की इस पदयात्रा का प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में धमतरी के कंडेल ग्राम से आरंभ होकर आज रायपुर के गाँधी मैदान में समापन हुआ ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा “गाँधी विचार पदयात्रा” में प्रदेश के सभी काँग्रेस के मंत्रियों, विधायकों के अलावा सभी पदाधिकारी एवं सदस्य की सहभागिता रही । आज समापन पदयात्रा सेजबहार, डुंडा, सन्तोषी नगर, टिकरापारा, कालीबाड़ी चौक होते हुए गाँधी मैदान पहुँची । यात्रा के दौरान लगभग 50 जगहों पदयात्रियों का स्वागत किया गया ।
“गांधी विचार पदयात्रा” पर इंद्रदेव फिर मेहरबान । भुपेश बघेल पर इन्द्रदेव की रहती है विशेष कृपा । 17 दिसम्बर को हुई थी शुरुआत जब भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी । उस दिन भी बेमौसम बारिश हुई थी । 26 जनवरी, 2019 को गणतंत्र दिवस की सलामी के अवसर पर भी भरपूर बारिश हुई थी । इसके अलावा भी मुख्यमंत्री के अन्य कार्यक्रमों में भी बदल के बरसने से लोग प्रदेश में खुशहाली से जोड़कर देख रहे हैं ।
मुख्यमंत्री ने आज पदयात्रा समापन के अवसर पर कहा कि रैली का स्वागत, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के
आदर्शों और विचारों का स्वागत है ।
रायपुर, 10 अक्टूबर 2019/गांधी विचार यात्रा के सातवें दिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ग्राम डूंडा से लेकर ग्राम बोरियाखुर्द और संतोषी नगर चौक होते हुए रायपुर के गांधी मैदान तक रैली के साथ पैदल पहुँचे । उनके साथ मंत्रिगण और विधायकगण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियां और नागरिकगण शामिल थे ।
मुख्यमंत्री और पदयात्रियों का इस अवसर पर जगह-जगह स्वागत किया गया, पुष्प पंखुड़ियों की वर्षा की गई, उन्हे फलों से तौला गया और महिलाओं ने जगह-जगह आरती उतारी । बारिश में भी मुख्यमंत्री के साथ जनता का कारवा पदयात्रा में पूरे जोश के साथ निरंतर आगे बढ़ता रहा । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्वागत उनका या मोहन मरकाम का नहीं है बल्कि यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों और विचारों का स्वागत है ।