रायपुर, 09 मार्च 2021, 9.45 hrs : इंदिरा को कौन नहीं जानता । भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी और दो प्रदेश छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का प्रशासन, लंबे समय तक सम्हाला, आईएएस, इंदिरा मिश्रा ने ।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की इकलौती बेटी इंदिरा गांधी ने अपने शासन काल मे देश-विदेश में ख्याति पाई वहीं IAS इंदिरा मिश्रा ने ना सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि छत्तीसगढ़ में भी अपने कार्यकाल में नाम कमाया ।
कल, 8 मार्च को इंदिरा गांधी को बहुत लोगों ने याद किया पर दो प्रदेशों में सधी हुई अफसरशाही करने वाली इंदिरा मिश्रा को लोग शायद भूल गए । आज उन्हें किसी महिला सम्मेलन में सम्मान के साथ याद नहीं किया गया । किसी को याद नही है इंदिरा मिश्रा के किये गए उल्लेखनीय कार्य, उनके कठोर एवं लाभदायक निर्णय ।
आज कहाँ हैं इंदिरा मिश्रा, किसी ने नहीं जाना । ऐसी कितनी लाखों महिलाएं गुमनामी की ज़िंदगी जी रही होंगी ?
यही है “महिला दिवस”