रायपुर, 8 मार्च 2021, 20.50 hrs : छत्तीसगढ़ में 22 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र जारी है जो 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलने की संभावना थी ।
बजट सत्र में राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के अभी भाषण के अलावा अन्य विषयों पर मंत्रियों ने अपना पक्ष रखा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2021-22 का लाभकारी बजट पेश किया ।
वहीं, परम्परा के अनुसार विपक्ष ने भी सभी विषयों और मुख्यमंत्री के बजट का, आसन्दी स्पीकर डॉ. चरणदास महंत के सामने, भरपूर विरोध किया ।
कल काँग्रेस के विधायक ने, प्रदेश के दो मंत्री और दो विधायकों के कोरोना संक्रमित होने का भय बता कर, बजट सत्र को समय से पूर्व ही स्थगित करने की अपील, विधानसभा अध्यक्ष से की ।
अब ऐसा अनुमान है कि काँग्रेस विधायक की अपील को मानते हुए कल विधानसभा सत्र स्थगित हो जायेगा ।