दिल्ली, 19 फ़रवरी 2021, 12.45 hrs : कपूर और पटौदी परिवारों को नन्हे मेहमान का इंतज़ार है । गुरुवार को ख़बरें आयीं कि करीना को अस्पताल में एडमिट किया जा सकता है ।
करीना कपूर ख़ान की डिलीवरी को लेकर परिवार के साथ उनके फैंस भी ज़बरदस्त उत्सुक हैं । करीना के पिता रणधीर कपूर ने बताया था कि 15 फरवरी को करीना की डिलीवरी हो सकती है । इस तारीख़ के गुज़रने के बाद कपूर और पटौदी परिवारों को नन्हे मेहमान का इंतज़ार है ।
गुरुवार को सुबह ख़बरें आयीं कि करीना को अस्पताल में एडमिट किया जा सकता है ।
करीना ने एक इंस्टाग्राम पर एक पौधे की तस्वीर साझा की और उसके साथ लिखा – ख़ूबसूरत दीया और वैभव को बधाई ।
वैसे, अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पायी है कि करीना अस्पताल में एडमिट हुईं या नहीं । पिछले कुछ वक़्त से करीना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के ज़रिए प्रेग्नेंसी से जुड़े कई विज्ञापन किये । करीना प्रेग्नेंसी के आख़िरी चरण में काफ़ी सक्रिय नज़र आयीं ।
उधर, सैफ़ अली ख़ान भी करीना की देखभाल के लिए उनके पास हैं । कुछ घंटे पहले सैफ़ को बेटे तमूर के साथ बांद्रा में कार में घूमते हुए देखा गया था। करीना आख़िरी बार अपने अंकल राजीव कपूर के निधन के वक़्त उनके चैम्बूर स्थित घर पर नज़र आयी थीं । राजीव का निधन 9 फरवरी हो हुआ था, जिसके बाद रणधीर कपूर ने करीना की ड्यू डेट 15 फरवरी बतायी थी ।
सैफ़ और करीना ने पिछले साल अगस्त में दूसरी प्रेग्नेंसी का घोषणा की थी। दोनों ने एक साझा स्टेटमेंट भी जारी किया था। सैफ़ और करीना की शादी 2012 में हुई थी। 2016 में तैमूर का जन्म हुआ था । दोनों का परिवार भी बेसब्री से नन्हे मेहमान का इंतज़ार कर रहा है । सैफ़ की बहन सबा ने हाल ही में एक काउंट डाउन भी अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट किया था, जिसमें सैफ़ को क्वैडफादर बताया गया था, क्योंकि सैफ़ चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं ।