नई दिल्ली: कोरोना संकट में लंबे समय से बंद पड़ी ट्रेनों के संचालन की पहल रेलवे ने कवायद शुरू कर दी है । किन्तु अभी कुछ ट्रेनों को ही ट्रायल पर ही किया जा रहा है ।
इंडियन रेलवे ने किराया बढ़ाने का फैसला लिया है । अगर यात्री इन ट्रेनों में सफर करते हैं तो उनको पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे । सिर्फ रिजर्वेशन वाले यात्री ही इस ट्रेन में सफर कर पाएंगे ।
रिजर्वेशन अब ऑनलाइन करा सकते हैं :
रिजर्वेशन जरूरी होगा. इसके अलावा ट्रेन आने से सिर्फ आधे घंटे पहले टिकट विंडो ओपन होगी और यहां भी यात्रियों को रिजर्वेशन वाला टिकट ही मिलेगा ।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग के यात्रियों को भी होगा फायदा
इन शहरों के लिए भी शुरू किया ट्रेनों का संचालन
इसके अलावा रेलवे ने जम्मूतवी और उधमपुर के लिए नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. यानी अब आपको इस रूट पर जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. बता दें इस ट्रेन के संचालन से सबसे ज्यादा फायदा, पटना, दुर्ग, वाराणसी, अजमेर और नई दिल्ली के यात्रियों को मिलेग ।