बिलासपुर, 3 जनवरी 2021, 16.05 hrs : बिलासपुर शहर को बसाने में बिलासा बाई केंवटीन का नाम आता है । बिलासपुर को देश के हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए निर्मित एयरपोर्ट को मुख्यमंत्री बघेल ने बिलासा बाई केंवटीन के नाम समर्पित करने की घोषणा की है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की – “इस शहर को बसाया बिलासा बाई केंवटीन ने, इस शहर बिलासपुर में जो एयरपोर्ट बना है, वह अब बिलासा बाई एयरपोर्ट के नाम पर जाना जाएगा”
साथ ही, बिलासपुर में अपनी पहचान बनाने वाले स्व. शेख ग़फ़्फ़ार को याद करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तारबहार अंग्रेज़ी स्कुल को शेख ग़फ़्फ़ार के नाम पर किए जाने का एलान किया । उन्होंने कहा है कि –
“स्व. शेख गफ्फार को लेकर यह यक़ीं रहता था कि उन तक पहुँच गए तो समस्या कैसी हो समाधान मिल जाएगा, उन तक हमेशा जो पहुँचा उसकी मदद करने वे हमेशा तत्पर रहे, भले वक़्त रात का क्यों ना हो। आज उनकी जयंती है, मैं तारबहार अंग्रेज़ी माध्यम स्कुल को उनके नाम पर करने की घोषणा करता हूँ”
तारबहार अंग्रेज़ी मीडियम स्कुल को स्व.शेख़ ग़फ़्फ़ार के नाम करने का आग्रह क्षेत्रीय विधायक शैलेष पांडेय ने मंच से किया था।