छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बीते 08 अक्टूबर को विजयादशमी दशहरे के पर्व पर नगर पालिका सक्ती द्वारा अग्रसेन चौक से रेलवे स्टेशन रोड में स्थापित चार स्थानों पर प्रतिमाओं का अनावरण किया । किसान मोर्चा के पदाधिकारी साधेश्वर गबेल ने डॉ. महंत को धान की बालियों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।
प्रतिमा अनावरण के अवसर पर कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, रायगढ़ शहर विधायक प्रकाश नायक, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चाम्पा जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल, जिला कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल सहित अन्य अतिथिगण मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के दौरान स्टेशन रोड में नाका चौक बिजली ऑफिस के पास डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा, कमला हरी एवेन्यू के सामने हमर छत्तीसगढ़ प्रतिमा, पुराना स्टेट बैंक के सामने भगवान सूर्य देव की प्रतिमा, एवं न्यायधीश आवासीय परिसर के सामने भारत माता की प्रतिमा का अनावरण किया गया । कार्यक्रम में नगर पालिका शक्ति के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि यह प्रतिमाएं हम सभी को प्रेरणा देने का कार्य करेंगी तथा नगर पालिका द्वारा प्रमुख मार्गों पर इन प्रतिमाओं की स्थापना कर एक सराहनीय प्रयास किया गया है तथा शक्ति नगर पालिका क्षेत्र में विकास के कार्य काफी तेजी से हो रहे हैं एवं आने वाले वर्षों में भी यह विकास की गति इसी तरह से सभी के सहयोग से जारी रहेगी ।
कार्यक्रम को पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के निवास पर पहुंचकर उनके परिवार जनों से मुलाकात की । छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत के शक्ति आगमन पर प्रदेश कांग्रेस किसान मोर्चा के महामंत्री साधेश्वर गबेल ने किसान के वेशभूषा में धान की बाली की माला विधानसभा अध्यक्ष को पहनाई । साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति का संदेश देते उन्होंने अपनी वेशभूषा धारण की जिसका पूरे कार्यक्रम के दौरान लोगों ने सराहना की । कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा त्रिलोकचंद जायसवाल दादू, अधिवक्तता गिरधर जायसवाल, कट्टर महंत समर्थक उगेन्द्र अग्रवाल पप्पू, पिंटू ठाकुर, विकास नायक, राहुल अग्रवाल, सोनू कुरैशी, संजय अग्रवाल बिहारी, राजेश गबेल, सुश्री अलका जायसवाल, श्रीमती गीता देवांगन, राकेश महंत, हरिश्चन्द्र अग्रवाल कालू, अमीरचंद अग्रवाल भुरू, सीएमओ राजेश चंद्र त्रिवेदी, कॉन्ट्रक्टर अमित अग्रवाल सक्तीनगर, जांजगीर-चाम्पा जिले एवं अन्य शहरों के भी कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।