रायपुर, 24 दिसम्बर 2020, 14.05 hrs : छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल का सुशासन दिवस।पर नया तोहफ़ा। सरकार ने अपने कर्मचारियों के हितों के दृष्टिकोण से विभिन्न विभागों में नियमितिकरण की प्रक्रिया शुरू करने के संकेत दिए हैं ।
राज्य शासन की ओर से इसकी कवायद शुरू कर दी गई है । सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर मंत्रालय, सचिवालय, विभागाध्यक्ष भवन, निगम, मंडल, आयोग, संस्था सहित सभी शासकीय विभागों के दफ्तरों में कार्यरत अनियमित, संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के संबंध में जानकारी मांगी गई है ।
विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विभाग में अनियमित तौर पर पदस्थ सभी कर्मचारियों के संबंध में जल्द से जद जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग को मुहैया कराएं ।
प्रदेश में विभिन्न विभागों में संविदा और दैनिक वेतनभोगी के तौर पर लंबे समय से लाखों कर्मचारी काम कर रहे हैं । सामान्य प्रशासन विभाग के इस पत्र से उनके अंदर उम्मीद की नई किरण जागी है । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन और कर्मचारियों के अन्य संगठनों द्वारा भी लगातार नियमितिकरण की मांग को लेकर आंदाेलन चलाए जाते रहे हैं । राज्य में चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने कर्मचारियों के नियमितिकरण की योजना को अपने एजेंडे में शामिल किया था ।
सरकार बनने के बाद से लोगों को उम्मीद थी कि इस संबंध में वाजिब कदम उठाए जाएंगे । सरकार ने भी, इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दिए हैं । दूसरी ओर कर्मचारी संगठनों का यह भी कहना है कि इस तरह के पत्र सामान्य प्रशासन विभाग ने पहले भी जारी किए हैं, लेकिन उनका प्रतिफल सामने नहीं आया । किन्तु कर्मचारियों में एक बार फिर उम्मीद की किरण जागी है ।