भोपाल, 22 दिसम्बर 2020, 20.04 hrs : मध्यप्रदेश के एक मंत्री की ग़लतबयानी आई सुर्खियों में । पहले कहा गया था कि डीज़ल-पेट्रोल के दाम कम किये जा रहे हैं ।
दरअसल, आज सुबह से मीडिया में ज़ोरों से चल रहा था कि पेट्रोल और डीज़ल के दामों में कमी आ रही है क्योंकि इस पर से सेस हटा दिया गया है । सेस टैक्स में की गई 4% कमी के कारण इसके रेट में कमी आई और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि लगभग 60 हज़ार या ऐसा ही कुछ का भार सरकार उठाएगी ।
इस बयान को आज शाम को ही बदल कर पेट्रोल-डीज़ल के दाम जस के तस रहने की बात मानी गई है ।