भारत, 19 दिसम्बर 2020, 17.45 hrs : दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका के बाद भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच चुकी है। अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 1.74 करोड़ से अधिक है ।
इस मामले में तीसरे स्थान पर ब्राजील है, जहां अब तक 71.62 लोग संक्रमित हो चुके हैं ।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 25,153 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,00,04,600 हो गई है ।
एक दिन में कोरोना के कारण 347 लोगों ने अपनी जान गंवा है । इससे मरने वाले वाले लोगों की कुल संख्या 1,45,136 हो गई है ।