आज छत्तीसगढ़ में मिले कुल 1,413 कोरोना संक्रमित मरीज़… वहीं 4 मौतें हुई हैं …

Spread the love

रायपुर, 18 दिसम्बर 2020, 21. 30 hrs : छत्तीसगढ़ में आज मिले कुल मिलाकर 1,413 संक्रमित मरीज़ । प्रदेश में अबतक कुल 2,64,898 कोरोना मरीज़ मिले हैं ।

आज प्रदेश में ऐक्टिव मरीज़ो की संख्या है कुल 17,488 ।

स्वस्थ हो कर 2,44,247 करीना संक्रमित मरीज़ डिस्चार्ज हुए जिनमे आज डिस्चार्ज हुए कु 1,228 मरीज़ ।

आज 4 कोरोना मरीज़ो की मौत हुई है ।

क्षेत्रवार आज मिले संक्रमित मरीज़ो की संख्या है :
दुर्ग 141, राजनांदगांव 78, बालोद 45, बेमेतरा 17, कबीरधाम 24, रायपुर में 224, धमतरी 46, बलौदाबाजार 39, महासमुंद 88, गरियाबंद 21, बिलासपुर 147, रायगढ़ 123, कोरबा 84, जांजगीर-चांपा 50, मुंगेली 8, जीपीएम 1, सरगुजा 61, कोरिया 33, सूरजपुर 69, बलरामपुर 22, जशपुर 50, बस्तर 5, कोंडागांव 10, दंतेवाड़ा 7, सुकमा 7, कांकेर 8, नारायणपुर 0, बीजापुर 4 अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *