एसबीआई ग्राहकों के लिए जरूरी खबर …! 2 दिन तक बंद रहेंगी कुछ सेवाएं… ये सर्विसेस हैं अंडर-मेंटिनेंस…

Spread the love

नई दिल्‍ली, 15 दिसम्बर 2020, 17.40 hrs : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कुछ ग्राहकों को अगले दो दिन तक खास सर्विसेस का इस्‍तेमाल करने में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, देश के सबसे बड़े कर्जदाता की कुछ सेवाएं फिर अंडर मेंटिनेंस हैं. हालांकि, बैंक का कहना है कि इसका सभी ग्राहकों पर असर नहीं होगा ।

इस बार सिर्फ एनआरआई सेवाएं पर ही असर पड़ेगा । एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि में​टिनेंस एक्टिविटी के चलते मिस्ड कॉल और एसएमएस के जरिये बैंक की एनआरआई सर्विसेज 15 से 17 दिसंबर 2020 के बीच काम नहीं करेगी ।

बैंक ने ग्राहकों से उसके दूसरे डिजिटल प्‍लेटफॉर्म इस्‍तेमाल करने को कहा :
एसबीआई ने ट्वीट कर ग्राहकों को होने वाली परेशानी के लिए खेद जताया है । साथ ही ग्राहकों से बैंक के दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करने को कहा है । एसबीआई का कहना है कि ग्राहकों को बिना रुकावट बैंकिंग एक्सपीरियंस उपलब्ध कराने के लिए सर्विसेज बेहतर बनाने को मेंटिनेंस वर्क किया जा रहा है । बता दें कि दिसंबर माह के पहले सप्ताह में योनो एसबीआई ऐप (YONO SBI) की सर्विस ठप हो गई थी । इसके चलते ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था । बैंक के ट्विटर हैंडल पर इस बारे में ग्राहकों की ओर से लगातार शिकायतें की गईं । बैंक ने कहा था कि किसी सिस्टम आउटेज की वजह से मोबाइल ऐप प्रभावित हुआ ।

एसबीआई ने इससे पहले 22 नवंबर को अपने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म को अपग्रेड किया था । इसके चलते बैंक ने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, YONO, YONO Lite का इस्तेमाल करने में कुछ दिक्कत आने की सूचना पहले से दे दी थी । बैंक ने अपने उन खाताधारकों को सूचित किया था कि 11 और 13 अक्टूबर 2020 को योनो ऐप की सेवाएं प्रभावित रहेंगी । इसलिए ग्राहक 11 अक्टूबर को रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक Yono App के जरिये किसी भी बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे । योनो एसबीआई भारतीय स्टेट बैंक का एक इंटीग्रेटेड डिजिटल प्लेटफॉर्म है । यूजर्स इसके जरिये एसबीआई की सभी बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *