रायपुर, 15 दिसम्बर 2020, 15.45 hrs: झारखंड से पश्चिम बंगाल जाने वाली कोयले से लदी मालगाड़ी सोमवार शाम को जब्त कर ली गई है । झारखंड के पाकुड़ में वन विभाग ने इस मालगाड़ी को जब्त किया है ।
जानकारी के मुताबित इं 59 डिब्बे वाली कोयला लोड मालगाड़ी में रेंजर के अनुसार एक डब्बा में करीब 58 मीट्रिक टन कोयला लोड किया हुआ था । मालगाड़ी के 32 डब्बा में कोयला लोड था, जबकि 27 डिब्बा खाली पाया गया ।
रेंजर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड वनोपज (अभिवहन का विनियमन) नियमावली 2020 के अनुसार किसी भी वन उपज को एक से दूसरे जगह ले जाने के पूर्व वन विभाग से ट्रांजिट परमिट लेना आवश्यक है ।
डब्ल्यूबीपीडीसीएल इस नियम का उल्लंघन कर मालगाड़ी में कोयला लोड करवा रही थी । इसकी सूचना वन विभाग को मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए लोटामारा में छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान देखा कि मालगाड़ी में कोयला लोड किया जा रहा है ।
यह कार्रवाई सोमवार को झारखंड के पाकुड़ जिले के लोटामारा रेलवे साइडिंग में की गई । इस मामले को सुलझाने के लिए रेलवे, झारखंड सरकार और पश्चिम बंगाल के अधिकारी आपस में बात कर रहे हैं । अगर बातचीत नहीं बनी तो झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच टकराव बढ़ सकता है ।