रायपुर, 29 नवंबर 2020, 15.55 hrs : बीती रात नक्सलियों द्वारा सुकुमा में कल रात लगाई गई बारूदी सुरंग के विस्फोट में सीआपीएफ के अस्टिेंट कमांउडेंट नितीन भालेवार शहीद हो गए ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा नक्सली मुठभेड़ की कड़ी निंदा करते हुए सहायक कमांडेंट नितिन भालेराव की शहादत को नमन करते हुए दी श्रद्धांजलि । उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले में हुये नक्सली मुठभेड़ की कड़ी निंदा करते हुये इसमें सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट श्री नितिन भालेराव की शहादत को नमन करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है साथ ही उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है ।
आज दोपहर,शहीद नितिन भालेराव का पार्थिव शरीर राजधानी रायपुर पहुंचा । इस अवसर पर चौथी बटालियन कैंम्प में पहुंचकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी, आईजी अशोक जुनेजा, आईजी आनद छाबड़ा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय समेत सशस्त्रबल के आला अधिकारियों ने श्रद्धांजलि देते हुए सलामी दी ।