मुम्बई, 16 नवंबर 2020, 8.05 hrs : कोरोना काल मे मार्च से बंद, महाराष्ट्र के सभी धर्मस्थलों के द्वार आज से खुल गए हैं ।
इन मंदिरों में, सबसे पहले दर्शन पाने की, दर्शनार्थियों में भारी होड़ मची हुई है ।
ज्ञात हो कि केंद्र की एडवाइजरी के बाद देश के लगभग सभी प्रदेशों के धर्मस्थलों के द्वार पहले ही खुल चुके थे, किन्तु महाराष्ट्र में इन्हें खोलने की पाबंदी थी । आज से सभी धर्मस्थलों के द्वार खुल गए हैं ।
चित्र में ऊपर नागपुर की टेकड़ी पर गणेशजी, और नीचे मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर सुबह से जुटे श्रद्धालु । (तस्वीरें ANI के सौजन्य से)